33 member CG team to participate in national aquatics

राष्ट्रीय तैराकी में भाग लेगी जूनियर व सबजूनियर टीम

भिलाई। छत्तीसगढ़ की सब जूनियर एवं जूनियर बालक-बालिकाओं की टीम बेंगलुरू में आयोजित 37वीं सब-जूनियर एवं 47वीं जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम 17 अक्तूबर को बेंगलुरू के लिए रवाना होगी। छत्तीसगढ़ तैराकी संघ के अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल एवं सचिव सहीराम जाखड़ ने बताया कि बसावन्गुड़ी एक्वेटिक्स सेंटर, बेंगलुरू में यह प्रतियोगिता 19 से 23 अक्तूबर के बीच आयोजित है। छत्तीसगढ़ की 33 सदस्यीय टीम इसमें भाग ले रही है। समूह-1 बालक में अयान अली खान, उमेश गुप्ता, अमर प्रकाश एवं यश तिवारी शामिल होंगे। वहीं समूह 1 की बालिका टीम में जैस्मीन ए लता, भूमि गुप्ता, अजिंक्य सिंह तथा शलमाली दुबे शामिल होंगी।
समूह-2 बालक में आरव शर्मा, पार्थ श्रीवास्तव, सारथी बसाक, अभय बंजारा, अभय प्रकाश साहू तथा सिद्धांत सिंह शामिल हैं। इसी तरह बालिका वर्ग समूह 2 में शौर्य सिंह, आहना श्रीवास्तव, गीतिका घोष, अक्षिता कश्यप, तृषा बनर्जी एवं कनिका नायर शामिल हैं।
समूह 3 बालक में कौस्तुभ देवांगन, अलौकिक किरण गजभिए तथा अक्ष चंद्राकर तथा बालिका में शिवांगिनी पांडेय शामिल होंगी। समूह 4 में अंश चन्द्राकर एवं स्रोतोस्विनी ए लाहा क्रमशः बालक एवं बालिका वर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगे। समूह 5 में सत्यम पांडेय, नमन नेताम तथा अयान खान बालक वर्ग का तथा चन्नाकेसलु रुचिता नायडू एवं सिदीक्षा बगडवाल बालिका वर्ग का प्रतिनिधित्व करेंगी। टीम ऑफिशियल के रूप में गोपी सुभाष एवं श्रीमती मनोरमा टीम के साथ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *