Orthodontics awareness week at Rungta Dental

रूंगटा डेंटल कॉलेज में ऑर्थोडॉन्टिक्स सप्ताह का आयोजन

भिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड रिसर्च के डिपार्टमेंट ऑफ़ ऑर्थोडॉन्टिक्स में टेढ़ेमेढ़े दांतों से होने वाले नुकसान को रोकने और ठीक करने हेतु उपचार के लिए जनजागृति सप्ताह का आयोजन किया गया। विविध पोस्टर एवं क्रिएटिव वायर बेंडिंग का आयोजन किया गया था। इस सप्ताह में आम जनता के लिए निःशुल्क जाँच, परामर्श साथ ही पोस्टर प्रदर्शनी एवं चलचित्र का प्रदर्शन भी किया गया। इन सब के साथ ही महाविद्यालय के छात्रों के लिए भी पोस्टर एवं क्रियेटिव वायर बेंडिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संजय रुंगटा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। संस्था के डीन डॉ कार्तिक कृष्णा एम ने आयोजित कार्यक्रम के विजेताओं एवं ऑर्थोडॉन्टिक्स विभाग के सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम में ऑर्थोडॉन्टिक्स विभाग प्रमुख डॉ सुमित गाँधी, प्रोफेसर डॉ जावेद सोडावाला, डॉ शाहनी हमदानी, रीडर, डॉ हर्षा मल्होत्रा, डॉ गौरव अग्रवाल, वरिष्ठ लेक्चरार एवं ऑर्थोडॉन्टिक्स विभाग के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पोस्टर प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार डॉ इशानी रहाते, द्वितीय डॉ मुस्कान चौधरी, तृतीय स्थान डॉ वैशाली अग्रवाल को मिला। क्रिएटिव वायर बेंडिंग में प्रथम स्थान अमब्रीन अर्फा, द्वितीय स्थान भानवी जगतरामका एवं तृतीय स्थान दीक्षा नायक को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *