Rungta Dental College distributes free dentures

वृद्ध दिवस पर रुंगटा डेंटल ने किया निःशुल्क बत्तीसी वितरण

भिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रुंगटा कॉलेज डेंटल साइंस और रिसर्च भिलाई में “अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस” के अवसर पर 55 वर्ष से अधिक के मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं सामान्य दन्त रोगों के उपचार की सुविधा दी गयी। 25 वृद्धजनों को इस अवसर पर बत्तीसी का निःशुल्क वितरण किया गया।संस्था के चेयरमेन संजय रुंगटा ने बताया कि प्रतिवर्ष “अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस” के अवसर पर सभी बुजुर्गों के प्रति कृतज्ञता एवं जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए दन्त चिकित्सा की सुविधा पुर्णतः निःशुल्क प्रदान की गयी। पूर्व में पंजीकृत 25 वृद्धजनों को इस दिन प्रास्थोडोंटिक्स विभाग द्वारा बनाये गए बत्तीसी का निःशुल्क वितरण संस्था के चेयरमेन संजय रुंगटा व डीन डाक्टर डॉ कार्तिक कृष्णा के हाथों किया गया।
कॉलेज के डीन डॉ कार्तिक कृष्णा ने बताया की समाज सेवा की दृष्टि से किये गए इस कार्य से उन सभी वृद्धजनों को लाभ मिला, जो दन्त चिकित्सा से वंचित रह जाते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ जगदीश, डॉ विघ्नेश, डॉ शिल्पी, डॉ नितेश, डॉ अंकिता एवं पोस्ट ग्रेजुएट डाक्टरों की टीम ने सराहनीय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *