SSMV Chakravahini visits Brahmakumaris

शंकराचारार्य चक्रवाहिनी क्लब ने किया राजयोग

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय का चक्रवाहिनी क्लब आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वर्ष भर अलग अलग गतिविधियां करने के लिए कृतसंकल्पित है। इस कड़ी में 21 अक्तूबर को उन्होंने एक नई पहल की। चक्रवाहिनी के सदस्य साइकिल पर ही ब्रह्मकुमारी परिसर पहुंचे जहां उन्होंने राज योग का भी लाभ लिया।इस शिविर में केन्द्र प्रभारी बी.के. आशा बहन एवं प्राची बहन के द्वारा राज योग का प्रशिक्षण चक्र वाहिनी क्लब के सदस्यों को दिया गया। साथ ही ध्यान प्रक्रिया के लिए आवश्यक सुझाव देते हुए ध्यान प्रक्रिया संपन्न कराई। “ध्यान“ से मन एकाग्र होता है साथ ही इससे न केवल शारीरिक अपितु मानसिक संतुलन भी स्थापित होता है जो मानव जीवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। संतुलित जीवन से व्यक्तित्व विकास होता है और व्यक्ति अपने आचरण और व्यवहार से सौम्य एवं मृदु रहता है।
इस शुभ अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की केन्द्र प्रभारी बी.के. आषा बहन का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्या एवं निदेशक डॉ रक्षा सिंह एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव द्वारा पौधा भेंट कर किया गया। प्रकृति के बीच शांत एवं सौम्य वातावरण में राजयोग का अभ्यास सभी चक्र वाहिनी सदस्यों के लिए एक अभूतपूर्व अनुभूति सिद्ध हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *