Webinar on research work at JGSCE

शंकराचार्य कॅालेज ऑफ एजूकेशन में “शोधपत्र” पर वेबीनार

भिलाई। जगदगुरू शंकराचार्य कॅालेज ऑफ एजूकेशन में “शोधपत्र लेखन एवं प्रकाशन” पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार का उद्देश्य शोधार्थी, प्राध्यापकगण एवं सभी शिक्षाविदों को शोधकार्य को व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करना एवं प्रकाशन करने के तरीकों से अवगत करवाना है। प्रगति कॉलेज रायपुर की सहा प्राध्यापक, डॉ. स्वाति श्रीवास्तव ने व्याख्यान दिया।डॉ स्वाति श्रीवास्तव ने अपने व्याख्यान में रिसर्च पेपर एवं रिसर्च आर्टिकल को किसप्रकार लिखा जाता है उसे बहुत सरल तरीके से अवगत करवाया तथा इस जानकारी देने के साथ साथ यह भी बताया कि प्लेकेरीजम से कैसे बचे। डाॅ. अंगा अंगासे ने अपना व्याख्यान में शोध कार्य प्रकाशित करने के लिए विभिन्न युजीसी, स्कोपस, जनरल के प्रकाशन के विभिन्न तरीकों से अवगत करवाया एवं विभिन्न वेबसाइट की जानकारी दी।
महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा ने भी कार्यक्रम की सराहना की व कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। अध्यक्षीय उदबोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता ने कहा कि हमारे शोधार्थियों के लिए आज के वेबिनार के विषय ज्ञानवर्धक है एवं इस कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष मधुमिता सरकार ने उद्देश्यों से अवगत करवाया, वेबीनार का संचालन सहायक प्राध्यापिका श्रद्धा भारद्वाज एवं सहायक प्राध्यापक सुगंधा अन्वेकर ने किया एवं कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती अमिता जैन ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, उन्नत शोधार्थी एवं विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *