PTA formed in SSMV Bhilai

शंकराचार्य महाविद्यालय में पालक शिक्षक संघ का गठन

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी में पालक शिक्षक संघ 2021-22 का गठन 12 अकतूबर को ऑनलाइन किया गया। अभिभावकों की सर्वसम्मति से अध्यक्ष कृष्ण कांत सिंह पिता सी सीजल सिंह बीएससी प्रथम वर्ष एवं उपाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव पिता विवेक श्रीवास्तव बीकॉम प्रथम वर्ष को चुना गया। निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह इस समिति की पदेन सचिव हैं। प्रभारी प्राध्यापक कंचन सिन्हा, प्राध्यापकों की ओर से संघ की सदस्य डॉ वंदना सिंह, डॉक्टर सुषमा दुबे, उज्जवला भोंसले तथा अभिभावकों की ओर से संघ के सदस्य प्रियांशु मित्तल पिता अनुष्ठा मित्तल बीसीए प्रथम, हरिशंकर यादव पिता प्रियंका यादव, कांता पटेल माता शिवम पटेल बीसीए प्रथम वर्ष, भास्कर साहू पिता लोकिता साहू बीएससी तृतीय वर्ष चुने गए। संघ की सदस्य डॉ सुषमा दुबे ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. दुर्गा प्रसाद राव ने अभिभावकों का स्वागत किया तथा अपने उद्बोधन में उन्होंने महाविद्यालय की विशेष उपलब्धियों के साथ-साथ महाविद्यालय की नई सुविधाओं के विषय में भी जानकारियां दी एवं विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु चलाई जा रही महाविद्यालय की योजनाओं से अभिभावकों को अवगत कराया। महाविद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने सभी संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में महाविद्यालय के विकास के कार्यों में उनकी बहुमूल्य योगदान के लिए आशा जताई। पालक शिक्षक संघ के ऑनलाइन बैठक में महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक गण सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *