शंकराचार्य कॉलेज में सतर्कता पर भाषण स्पर्धा
भिलाई। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत श्री शंकराचार्य महाविद्यालय एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय था भ्रष्टाचार की रोकथाम, आत्मनिर्भर भारत एवं राष्ट्रीय अखंडता।आरंभ में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य सतर्कता अधिकारी एएस राठी ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष अक्तूबर माह में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है। सरदार पटेल, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का पुण्यस्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता के लिए इन महान विभूतियों ने आत्मोत्सर्ग किया। उन्होंने कहा कि देश को विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा करने के लिए हमें प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना होगा। इसके लिए हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती के साथ खड़ा होना होगा।
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में 19 विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। बीएसपी के सतर्कता अधिकारी जेपीएस चौहान एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ वीके सिंह निर्णायक थे। मेघा जैन, आरिफा सिद्दीकी एवं विधि शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार केके मोनेश को दिया गया।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई पर एक नाटक की प्रस्तुति दी। कैडेट्स का इस अवसर पर ट्रैफक नियंत्रण में योगदान के लिए सम्मान किया गया। साथ ही सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले कैडेट्स को प्रमाणपत्र वितरित किये गये।
महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ रक्षा सिंह ने कहा कि कामकाज में पारदर्शिता एवं जनता के प्रति जवाबदही सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता जागरूकता सप्ताह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इसमें हम सबकी सक्रिय एवं सकारात्मक भागीदारी जरूरी है। अतिरिक्त निदेशक डॉ जे दुर्गाप्रसाद राव ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम से लोगों को भ्रष्टाचार का मुकाबला करने की ऊर्जा मिलती है। उन्होंने उपस्थितजनों का आह्वान किया कि वे अपने अपने स्तर पर भ्रष्टाचार रोकने का प्रयास करें।
इस अवसर पर बीएसपी के सतर्कता विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह, प्रबंधक केएस शर्मा, श्रीमती राखी तिवारी एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।