Sharda Trust to make world record

शारदा चैरिटेबल ट्रस्ट बनाएगा साबुन की लाइन

भिलाई। समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को साबुन की 3 किलोमीटर से भी बड़ी लाईन बनाकर इण्डियाँ बुक ऑफ रिकार्ड एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज कराएगा। संस्था के अमित श्रीवास्तव, अशोक सूरी के साथ ही विकास पाण्डे ने बताया कि बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी संस्था समय-समय पर सामाजिक क्षेत्र में योगदान करती है। गरीब एवं निम्न वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने की कोशिश की जाती है। साथ ही नशा मुक्ति, महिला उत्पीड़न रोकथाम, पढ़ाई के प्रति लोगो मे जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जाता है।
14 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुये संस्था की डॉ श्रीलेखा वेरूलकर, रमेश पटेल, फजल फारूखी ने बताया कि यह अपने आप मे एक अनोखा रिकार्ड है। इस प्रकार का प्रयास पहले किसी के द्वारा नही किया गया। इस रिकार्ड का ख्याल संस्था के सभी सदस्यों के मन मे आज के माहौल मे स्वच्छता के महत्व को ध्यान मे रखकर ही आया। इस रिकार्ड का उद्देश्य लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं स्वच्छता के महत्व को लोगो तक पहुंचाना है। रिकार्ड बनाने में प्रयोग में लागे गए साबुनो को जरूरतमंद लोगों में वितरित कर दिया जायेगा। अतिरिक्त जानकारी के लिये मो.नं. 9425557979 एवं 8305080008 मे संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *