श्रीशंकराचार्य कालेज के एनसीसी कैडेट्स ने ली शपथ
भिलाई। श्री शंकराचार्य जूनवानी भिलाई में स्वतंत्र भारत और @75 आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सत्य निष्ठा की भूमिका पर शपथ ग्रहण का आयोजन एनसीसी के कैडेटों को करवाया गया। इस शपथ ग्रहण में भ्रष्टाचार के विरुद्ध सत्य और निष्ठा की शपथ ली गई। जिसमें ना रिश्वत लेने और ना रिश्वत देने की तथा इसके साथ ही साथ समाज को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की शपथ ली गई। इस शपथ ग्रहण में 64 कैडेट उपस्थित थे।यह शपथ महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा करवाई गई इस शपथ ग्रहण में महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ने कहा कि समाज को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए कैडेटों को इस तरह से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया और उनकी सराहना की।
महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि समाज के प्रति रिश्वत देने और लेने को बंद करना चाहिए जो कि इस तरह से कार्य करते रहने से लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जा सके। इस शपथ ग्रहण में एन.सी.सी. अधिकारी लेफटीनेट डॉ के.जे. मंडल एवं लेफटीनेट उज्जवला भोंसले का योगदान रहा।