R-1 signs MoU with Amazon and Redhat

संतोष रूंगटा ग्रुप के स्टूडेन्ट्स को मिलेगा अमेजॉन सर्टिफिकेशन

भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने ग्लोबल संस्था अमेजॉन के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। एमओयू के तहत संतोष रूंगटा के ग्रैजुएट इंजीनियर्स को अमेजॉन सर्टिफाई करेगी। ये विद्यार्थी अमेजन के साथ मिलकर हाइब्रिड क्लाउड साल्यूशन की बारीकियां सीखेंगे।यही नहीं संतोष रूंगटा समूह ने अमरीका की सॉफ्टवेयर कंपनी रेडहैट कोडिंग के जरिए ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी में माहिर बनाएगी। स्टूडेंट्स के पास इन कंपनियों में इंटर्नशिप और फिर जॉब के ऑफर्स भी होंगे। ठीक ऐसे ही स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री रेडी बनाने के लिए रूंगटा ग्रुप ने ट्रेनिंग पार्टनर एडुस्किल के साथ करार किया हे। एमओयू के तहत एडुस्किल स्टूडेंट्स को शानदार प्लेसमेंट दिलाने में मदद करेगा। एडुस्किल मर्जर में जुड़ी कंपनियां किस्को, माइक्रोचिप और ब्लू प्रि’य जैसी एमएनसी के साथ रिसर्च कर सकेंगे। वहीं एडुस्किल्स के तहत होने वाले कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भी प्रदेश के स्टूडेंट्स नि:शुल्क हिस्सा ले पाएंगे। रूंगटा आर-1 ग्रुप के डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने बताया कि इन एमओयू के जरिए संस्थान का मकसद स्टूडेंट्स को एंडस्ट्री के अनुरूप तैयार करने के बाद बेहतर प्लेसमेंट दिलाना है। स्टूडेंट्स को हैकाथॉन, लर्नाथॉन और आइडियाथॉन जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का मौका भी मिलेगा। दुनियाभर के तकनीकी स्टूडेंट्स के बीच अपना आइडिया शेयर कर पाएंगे। एडुस्किल्स हर स्टूडेंट्स का असेसमेंट करेगा। हैंड्स ऑन लैब एक्टिविटी व प्रोजेक्ट्स भी दिए जाएंगे, जिससे स्टूडेंट्स कुछ नया सीखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *