Khushboo of Science College cracks CGPSC

साइंस कालेज की खुशबू यादव का सीजीपीएससी में चयन

भिलाई। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भूगर्भशास्त्र विभाग की छात्रा खुशबू यादव का चयन छ.ग. लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित जल संसाधन विभाग की परीक्षा में सहायक भू-जलविद हेतु हुआ है, जो कि महाविद्यालय के लिए भी गर्व की बात है, वर्तमान में उनकी पदस्थापना रायपुर जिले में हुई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह, प्लेसमेंट सेल, आईक्यूएसी सेल तथा भूगर्भषास्त्र विभाग के समस्त सदस्यों ने महाविद्यालय परिवार की तरफ से उन्हें इस सफलता हेतु बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *