Fire fighting training at science college durg

साइंस कालेज में अग्निशामक यंत्र उपयोग का प्रशिक्षण

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तमस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के रसायन विभाग द्वारा लैब सुरक्षा उपायों के अंतर्गत अग्निशामक यंत्र के उपयोग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ रमेश मिश्रा ने बताया कि अलग-अलग प्रकार की आग लगने पर अलग अलग प्रकार के अग्निशामक यंत्रों का उपयोग किया जाता है। उन्होंने इन यंत्रों एवं प्रक्रियाओं के सैद्धांतिक ज्ञान रसायन के छात्र-छात्राओं/महाविद्यालय के सभी लैब तकनीशियन एवं लैब परिचारकों एवं प्राध्यापकों को ब्लैक बोर्ड पर व्याख्यान विधि से प्रदान किया। उन्होंने बताया कि अग्नि हेतु तीन मुख्य कारण ऊष्मा, ज्वलनशील पदार्थ एवं ऑक्सीजन होते हैं। आग की जगह से इन तीनों में से किसी एक को हटाना आवश्यक होता है। इस प्रक्रिया में ऑक्सीजन को हटाना ही सबसे सरल होता है, इसलिए अग्निशामक का उपयोग किया जाता है। उन्होंने ज्वलनशील पदार्थों के वर्गीकरण के बारे में विस्तार से बताया।
सैद्धांतिक ज्ञान के पश्चात महाविद्यालय के प्रांगण में सभी प्रकार की आग लगने की स्थिति में यंत्रों का डेमोंसट्रेशन दिया गया तथा छात्र-छात्राओं को विस्तृत ट्रेनिंग दी गई। इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक गण, शोधार्थी, महाविद्यालय के सभी लैब कर्मचारी तथा रसायन विभाग के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *