Swacch Bharat abiyan by SSSSMV NSS

स्वरूपानंद की एनएसएस इकाई का स्वच्छ भारत अभियान

भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्तवती महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने 25 अक्तूबर को सेक्टर 9 अस्पताल एवं मनोकामेश्वर मंदिर परिसर में स्वच्छ भारत मिशन और आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाया।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सण्प्राण् दीपक सिंह ने बताया देश को प्लास्टिक मुक्त रखना है तो पहले हमें अपने आस पास साफ.सुथरा रखना होगा। लोगों को जागरुक करना होगा प्लास्टिक का उपयोग न करें व प्लास्टिक को इधर-उधर न फेंके। यह पर्यावरण के लिये बहुत ही हानिकारक है।
स्वयं सेवकों ने प्लास्टिक को एकत्र कर एक गड्डे में एकत्रित किया तथा वहां के रहवासियों व राहगीरों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताया व अन्त में स्वयं सेवकों ने प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लिया।
महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा, प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, उपप्राचार्य डॉ अज़रा हुसेन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रयास की सराहना की व कहा इस प्रकार के प्रयास से लोगों में जागरुकता उत्पन्न होगी जो पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिये बहुत आवश्यक है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयं सेवक अमन चन्द्राकर, मृत्युंजय, आशीष, प्रणव, स्नेहल, सेजल ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *