Constitution Day at MJ College

एमजे कालेज में संविधान दिवस पर शपथ ग्रहण

भिलाई। संविधान दिवस के अवसर पर आज एमजे कालेज में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कालेज के गार्डन एरिया में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने कहा कि यह संविधान की ही देन है कि आज हम सब साथ-साथ खड़े हैं। इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रही हैं।


शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, सहा. प्राध्यापक ममता एस राहुल, डॉ रजनी राय, वाणिज्य संकाय के प्रभारी विकास सेजपाल, आदि ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे ने सभी उपस्थित जनों को संविधान की रक्षा एवं उसके प्रावधानों के अनुरूप आचरण करने की शपथ दिलायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *