Workshop on Competitive Exams

कन्या महाविद्यालय में रोजगार के अवसर पर कार्यशाला

दुर्ग। शासकीय डॉ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में रोजगार के अवसर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। भिलाई की तेजस आईएएस एकेडमी के विशेषज्ञ श्रीविनय सिंह ने कार्यशाला में छात्राओं को रोजगार के वर्तमान में उपलब्ध अवसरों जिसमें बैंकिंग, जीएसटी, व्यापाम, एसएससी तथा रेल्वे के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में प्रारंभिक जानकारी दी तथा परीक्षा की तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस कार्यशाला में छात्राओं ने प्रश्नों के माध्यम से विभिन्न जानकारियाँ प्राप्त की।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि उच्चशिक्षा में उपाधि के साथ-साथ कौशल विकास भी महत्वपूर्ण हिस्सा है। कॅरियर के अवसर की पहचान हमारी मेहनत व सफलता को सुनिश्चित करती है। बीकॉम में रोजगार के अवसर बहुत से है और जिन की तैयारी के लिए हमें सामान्य गणितीय एवं अंग्रेजी योग्यता की जरूरत है जिसे हम इस तरह की कार्यशालाओं के माध्यम से आसान बना सकते है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल जैन ने की। इस कार्यक्रम में डॉ. केएल राठी, डॉ. व्ही.के. वासनिक, नेहा यादव तथा नेतन देशमुख उपस्थित रही। अंत में डॉ. के.एल. राठी ने आभार प्रदर्शित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *