KISC Science and Commerce Club formed

कृष्णा इंस्टीट्यूट में विज्ञान एवं कॉमर्स क्लब का उद्घाटन

भिलाई। कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ सांइस एन्ड कामर्स खम्हरिया में विज्ञान एवं वाणिज्य क्लब का उद्घाटन संस्था के चेयरमेन की आनंद कुमार त्रिपाठी के द्वारा आज 17 नवम्बर को किया गया। इस अवसर पर क्लब द्वारा रंगोली व पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था के चेयरमेन आनंद कुमार त्रिपाठी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस महाविद्यालय में साइंस व वाणिज्य क्लब का गठन विद्यार्थियों की बहुमुखी प्रतिभाओं को विकसित करने एवं सही दिषा में अग्रसर करने के लिए किया गया है। इस क्लब की अध्यक्षता कुमारी ऐश्वर्या एवं उपाध्यक्ष कुबेर साहू एवं विकास कुमार ने अपने सभी साथियों को प्रोत्साहित कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान दिया। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ वाय.आर. कटरे ने प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के उत्कृष्ठ प्रदर्षन को देखते हुए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं भविष्य में भी इसी तरह विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय एवं ऊर्जावान भागीदारी देने हेतु प्रेरित किया। मैनेजिंग डायरेक्टर विजय मैराल ने कार्यक्रम की सराहना की। पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता में कु. तामेश्वरी (बी.एस.सी. गणित) को प्रथम स्थान तथा कु. हीना (बी.कॉम) को द्वितीय स्थान एवं विकास (बी.एस.सी बायो) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुबेर साहू (बी.एस.सी गणित) तथा द्वितीय स्थान कु. हीना (बी.कॉम) एवं सुमीत (बी.एस.सी बायो) तथा ऐश्वर्या (बी.कॉम) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम मे क्लब के प्रभारी डॉ. नीरज शर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी मोनिका जोशी, डॉ. सुदेष्णा सेनगुप्ता, मुकेश तांबोली, विपुल कुमार, ध्रुव सिन्हा, श्रीमती भारती, श्रीमती प्रतिभा, दिव्या एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *