Diwali at Brahmakumaris

दीपावली पर बंद करें पुराने अवगुणों का खाता – ब्रह्माकुमारी

भिलाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा अन्तर्दिशा भवन के पीस ऑडिटोरियम में दीपावली पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशक ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने कहा कि आत्मा रूपी दीपक अखंड और अटल जलता रहे इसके लिए हमें निर्बलता, कमजोरियां, कमियों एवं अवगुणों के खाते को बंद कर दैवीय दिव्य गुणों का आहवान कर दीपावली मनानी है।उन्होंने कहा कि नवीनता को धारण करना ही आज के दिन का मंत्र है। श्री लक्ष्मी का आह्वान करने के लिए हमें अवगुणों की आहुति देनी होगी। आज के दिन नया बहीखाता शुरू करने के लिए सरलता का गुण धारण कर सरल जीवन बनाकर खुशी की दिवाली मनाओ, ज्ञान का अमृत योग की बाती से जीवन में खुशी का दीपक जगाना है।
डिवाइन ग्रुप के बच्चों द्वारा संस्था के प्रारंभ में पिता श्री ब्रह्मा बाबा द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सम्पूर्ण बागडोर दादियों को समर्पित करने के दृश्य को सुंदर भाव विभोर कर देने वाले नाटक के माध्यम से दिखाया गया और बच्चों ने शुभ संकल्पों के मोती भर के सब पर लुटाएंगे गीत पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *