SP orders repair of Black Spots and Grey spots

बेमेतरा में सड़क हादसे कम करने की कवायद

बेमेतरा। सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर ने सड़कों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट और ग्रे स्पॉट की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। वे अधिकारियों की समय सीमा बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री कुजूर ने मोड़ वाली सड़कों के किनारे की झाड़ियों को हटाने के साथ ही चौक-चौराहों पर दुकानों को निर्धारित दूरी पर लगाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवही करने निर्देशित किया। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बेमेतरा एक कृषि प्रधान जिला है, सभी अधिकारी/कर्मचारी मिलजुल कर प्रदेश को देश के खुशहाल एवं विकसित राज्यों की श्रेणी मे लाने के लिए संकल्पित होकर कार्य करें। उन्होंने खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की तैयारी की जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, एएसपी पंकज पटेल, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड से मृत व्यक्ति के परिजनों के मुआवजा प्रकरण तहसील से प्राप्त कर जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने चिटफंड कम्पनी के संबंध में मिली शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *