बैडमिंटन एवं लॉन टेनिस में चमके रूंगटा पब्लिक स्कूल के सितारे
भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल की खेल प्रतिभाओं ने बैडमिंटन एवं लॉन टेनिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी क्षमता प्रमाणित की है। कक्षा 8 के नमन जिमनानी ने बैडमिन्टन में तथा 7वीं की नंदिका अग्रवाल ने लॉन टेनिस में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त कर विद्यालय के अध्यक्ष संजय रूंगटा, निदेशक साकेत रूंगटा एवं विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय ने उनके उत्तरोत्तर विकास और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ रायगढ़ द्वारा आयोजित जोनल लेवल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में विद्यालय की कक्षा 8 के छात्र नमन जिमनानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रेष्ठ प्रर्दशन के आधार पर उनका चयन दिनांक 25 नवंबर 2021 को रायपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया है।
विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा नंदिका अग्रवाल ने अखिल भारतीय लॉन टेनिस चैम्पियनशिप (14 से कम आयु वर्ग) में उपविजेता का खिताब अर्जित कर अपना लोहा मनवाया है। उक्त प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ द्वारा रायपुर में किया गया है।