MSSCT makes new record of Longest Soap Chain

मां शारदा ट्रस्ट का विश्व रिकार्ड, एमजे कालेज बना सहभागी

भिलाई। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज साबुन की टिकियों से 2.6 किलोमीटर लंबी श्रृंखला बनाकर नया विश्व रिकार्ड कायम किया। एमजे कालेज एवं डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट (पीसी) के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों ने श्रमदान किया। हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड में हुए इस आयोजन में पर्यवेक्षक के रूप में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड तथा एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के अधिकारी मौजूद थे। साबुन की अब तक की इस सबसे लंबी श्रृंखला के लिए 2000 टिकियों का उपयोग किया गया। एमजे कालेज के 25 विद्यार्थियों ने इस श्रृंखला को बनाने में मदद की। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट का दावा पूरा होने पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड तथा एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के अधिकारियों ने इसका प्रमाणपत्र सौंपा। इस रिकार्ड को इन दोनों संस्थाओं द्वारा अपने आगामी प्रकाशन में स्थान दिया जाएगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट प्रमुख डॉ संतोष राय, एमजे कालेज की निदेशक एवं मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट की सदस्य डॉ श्रीलेखा विरुलकर, एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन, वीके चौबे, अजीज अख्तर, पंकज सिन्हा, कविता सिन्हा, रेणुका मजुमादार, डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट की डॉ मिट्ठू, डॉ विपिन अरोरा, सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी, डॉ पीयूष जोशी, डॉ राजीव कौरा, एस सजीव, डॉ विकास शर्मा, एडवोकेट गौरी गुहा सहित ट्रस्ट के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *