Essay competition on Unity Day at JGSCE

राष्ट्रीय एकता दिवस पर इंटरकालेज निबंध प्रतियोगिता

भिलाई। जगदगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजूकेशन में सरदार वल्लभाई पटेल के जन्मोत्सव एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर अंतरमहाविद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध का विषय था “राष्ट्रीय एकता को कैसे बढावा दिया जाये“। सहा. प्राध्यापक राधा देवी मिश्रा एवं सहा. प्राध्यापक सुगंधा अन्वेकर ने निर्णायक की भुमिका निभाई।प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों संदीपनी एकेडमी, सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल शिक्षा महाविद्यालय, भिलाई मैत्री महाविद्यालय, शैलदेवी महाविद्यालय, कल्याण पी.जी. कॉलेज, प्रिज्म स्कूल ऑफ एजूकेशन आदि से बी.एड. के प्रशिक्षार्थियों ने अपनी सहभागिता दी।
प्रथम स्थान पर संदीपनी एकेडमी के छात्र ओमप्रकाश यदु, द्वितीय स्थान पर शैलदेवी महाविद्यालय की छात्रा इशु साहू, तृतीय स्थान पर शैलदेवी महाविद्यालय की छात्रा खुशहाली ददसेना, सांत्वना पुरस्कार सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल शिक्षा महाविद्यालय की छात्रा दीक्षा ने प्राप्त किया।
जगतगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा ने इस आयोजन की विशेष सराहना की एवं विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता ने प्रतिभागियों की सहभागिता की सराहना की व सफल पुरस्कृत प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक सहा. प्राध्यापक श्रद्धा भारद्वाज एवं इस कार्यक्रम की समन्वयक सहा. प्राध्यापक संतोषी चक्रवर्ती ने सफलता पूर्वक इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाईन माध्यम से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *