Chhattisgarh cycling team leaves for Haryana

राष्ट्रीय साइकिलिंग के लिए छत्तीसगढ़ की टीम हरियाणा रवाना

भिलाई। 26 वीं राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप 2021-22 के लिए छत्तीसगढ़ की टीम आज हरियाणा रवाना होगी। यह प्रतियोगिता हरियाणा में 25 से 28 नवंबर तक आयोजित है। साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विनायक चन्नावार ने बताया कि प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की 9 टीमें जम्मू तवी एक्सप्रेस से रवाना होंगी। छत्तीसगढ़ की टीमों की घोषणा छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी ने की। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता महत्वपूर्ण है क्योंकि ओलंपिक में ट्रेक साइकिलिंग के अनेक ईवेन्ट होते हैं। भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन का रुझान भी इसी ओर है।साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। राज्य साइकलिंग संघ के महासचिव विनायक चन्नावार बताया कि इसके पूर्व राज्य चयनित खिलाडियो हेतु मिलाई में एक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आनंद वी ने खिलाडिय़ों को साइकिलिंग की बारीकियों से अवगत कराया तथा छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों की प्रतिभा की सराहना की। टीम के प्रशिक्षक आनंद वी, भंवर सिंह गहलोत, संदीप सोनवाने तथा मैनेजर कुमारी गीतांजलि ठाकुर हैं।
छत्तीसगढ़ की टीमें इस प्रकार हैं-
– यूथ बालक – पृथ्वीराज सिंह सूरजपुर, करण शाह दुर्ग, आहिल एवं चिराग जैन रायपुर
– यूथ बालिका – सुषमा कौशिक एवं पूनम चौधरी भिलाई,
– सबजूनियर बालक – हेमंत सेन रायपुर व माधव कोरी भिलाई
– सब जूनियर बालिका – खुशबू निषाद भिलाई
– जूनियर बालक – दिव्यांशु सिंह एवं लीलेश कुमार साहू रायपुर, प्रतीक कुमार सिंह भिलाई, एलेक्स मसीह बिलासपुर, दुर्गेश थानापति रायगढ।
– जूनियर बालिका – लक्ष्मी निर्मलकर भिलाई
– सीनियर पुरुष अंडर 23 – मनदीप कुमार, उमाशंकर जशपुर, साजन कुर्रे रायपुर, रोहन टांडी दुर्ग
– पुरुष वर्ग इलिट – नंदकिशोर राजनांदगांव, दीपक भारती रायपुर, यशवंत साहू भिलाई
– महिला इलिट – एलिजाबेथ जसपुर, कुमारी तरारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *