JGSCE organises Childrens Day

शंकराचार्य बीएड कालेज ने बाल दिवस पर किए आयोजन

भिलाई। जगदगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजूकेशन के बी.एड. द्वितीय वर्ष के शाला प्रशिक्षण कार्य के अंतर्गत प्रशिक्षार्थियों के द्वारा बाल दिवस एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जन्म दिवस के पुनीत अवसर पर समस्त शालाओं में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ जगदगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजूकेशन के प्रशिक्षार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाषण, कविता पाठ किया। जगदगुरू शंकराचार्य कॉलेज के प्रशिक्षार्थियों के द्वारा विद्यार्थियों को पेपर से गुलाब का फूल बनाना सिखाया गया एवं ड्राइंग व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करा कर, विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। आदर्श कन्या माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक ने अपने आर्शिवचन दिए व प्रशिक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुपेला की प्राचार्या के द्वारा दिए गए उद्बोधन के माध्यम से जगदगुरू शंकराचार्य काॅलेज के सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रोत्साहित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया।
जगदगुरू शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजूकेशन के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा ने इस आयोजन की सराहना एवं बधाई दी। प्राचार्या डॉ. व्ही. सुजाता ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए प्रशिक्षार्थियों को प्रोत्साहित किया। विभागाध्यक्ष मधुमिता सरकार ने प्रशिक्षार्थियों से कहा ऐसे ही गतिविधियों के द्वारा आपका व्यक्तित्व विकास होता है। समस्त कार्यक्रम की सफलता में श्रद्धा भारद्वाज, राधा देवी मिश्रा, सुश्री संतोषी चक्रवर्ती, अमिता जैन की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *