Essay competition in SSMV

शंकराचार्य महाविद्यालय राष्ट्रीय सुरक्षा पर निबंध स्पर्धा

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के एनर्जी कंजर्वेशन क्लब द्वारा “ऊर्जा संरक्षण एक राष्ट्रीय सुरक्षा“ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 23 नवम्बर को किया गया। निबंध प्रतियोगिता में 54 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीष पालिका ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर कृष्णा साहू रहे तथा तृतीय स्थान भावना शर्मा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक सुश्री संगीता पवार प्राचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर, सेक्टर 4 रही। महाविद्यालय के एनर्जी कंजर्वेशन क्लब द्वारा ऊर्जा संरक्षण के प्रति जन समुदाय में जागरूकता लाने हेतु हमेशा प्रयास किया जाता है। इसी तारतम्य में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी के एनर्जी कंजर्वेशन क्लब बहुत सारी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है, जिनमें महाविद्यालय के विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और ऊर्जा संरक्षण के नई तकनीकों के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं। महाविद्यालय निदेशक एवं प्राचार्य डॉ .रक्षा सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में भी ऐसे ही क्षेत्र में अग्रणी रहने हेतु प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने भी कहा कि निबंध एक ऐसी विधा है जिसमें हम अपनी भावनाओं को अच्छे से उजागर कर सकते हैं एवं इन्हीं भावनाओं के साथ विद्यार्थियों को बधाइयां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *