Rajyotsava at VYT Science College

साईंस कालेज में राज्योत्सव पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के छात्रों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में विषेष रूप से छत्तीसगढ़ के प्रसिध्द नाचा कलाकार सुभाष कुमार उमरे सम्मिलित हुये। उन्होंने नाचा से संबंधित जानकारी दी एवं प्रत्यक्ष रूप से नाचा प्रस्तुत किया। एन.सी.सी. के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना एवं छत्तीसगढ़ राज्य की कला एवं संस्कृति, विज्ञान, खानपान, वेषभूषा, प्राकृतिक संसाधन, उद्योग एवं षिक्षा से संबंधित जानकारियां प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने स्व-रचित छत्तीसगढ़ी कविता का पाठ किया तथा राउत नाचा तथा छत्तीसगढ़ की विभिन्न नृत्य प्रकारों की मनमोहक रूप से प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी हुये। प्रस्तुतिकरण देने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने विद्यार्थियों के कलात्मक अभिरूचि की भूरी-भूरी प्रषंसा की तथा उन्हें भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों हेतु तत्पर रहने का आव्हान किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ अनुपमा अस्थाना ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *