Students of MJCON organize fund raising event

स्टूडेन्ट नर्सेस एसोसिएशन का फंड रेजिंग ईवेन्ट

भिलाई। एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने गत दिवस फंड रेजिंग ईवेन्ट का आयोजन किया। मुख्य अतिथि लाइफ कोच डॉ किशोर दत्ता ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने सबसे पहले खरीदी कर कोष एकत्रिकरण में सहयोग किया।Students of MJCON organize fund raising event विद्यार्थियों ने इस अवसर पर मशरूम बिरयानी, घुघनी, कॉफी, टिकिया चाट आदि के स्टाल लगाए जिसका आगंतुकों ने भरपूर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन, उप प्राचार्य सिजी थॉमस, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के दीपक रंजन दास सहित नर्सिंग कालेज के प्राध्यापकगण एवं व्याख्याता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *