Kriti selected for district level debate

स्वरूपानंद की कृति गुप्ता का चयन जिला भाषण प्रतियोगिता में

भिलाई। दिनांक 22 नवम्बर 2021 को नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग तथा शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के संयुक्त तात्वावधन में दुर्ग विकास खण्ड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग के प्रत्येक महाविद्यालय के 2-2 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थित दर्ज करायी। कृति गुप्ता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने लिए चयनित हुयी है।भाषण का विषय ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’’ तथा देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण था। प्रतिभागियों को अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए पांच मिनट समय प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 32 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय की कृति गुप्ता बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान पर रही । कृति गुप्ता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने लिए चयनित हुयी है।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ.हंसा शुक्ला तथा सहायक प्राध्यापक संयुक्ता पांढ़ी ने कृति गुप्ता को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *