MJ College visits oldage home at Aastha

एमजे महिला सेल ने ठंड से बचने बुजुर्गों को दिए मोजे

भिलाई। शीत ऋतु से बचाव के लिए एमजे कालेज के वुमन सेल ने बुजुर्गों को मोजे भेंट किये। वुमन सेल की टीम कालेज की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के नेतृत्व में आस्था बहुउद्देश्यीय संस्था पहुंची। एमजे कालेज इस संस्था को राशन सामग्री, गैस सिलिण्डर एवं दवा का भी सहयोग करता है।

संस्था के संचालक प्रकाश गेडाम ने बताया कि आश्रम में बुजुर्गों की संख्या लगातार बढ़ गई है। फिलहाल यहां 47 निराश्रित बुजुर्ग रह रहे हैं। पलंग की कमी महसूस की जा रही है। राशन और सब्जियों में भी दिक्कतें आ रही हैं। संस्था द्वारा विकलांगों का विवाह भी कराया जाता है जिसकी तैयारियां चल रही हैं। डॉ विरुलकर एवं डॉ चौबे ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत आश्रम को सहयोग किया जाता है। महाविद्यालय नई पीढ़ी (विद्यार्थी सदस्यों) को व्यक्तिगत स्तर पर भी इस कार्य के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने प्रकाश गेडाम एवं उनके साथियों को इस नेक काम के लिए साधुवाद दिया।
इस दौरान एमजे कालेज महिला सेल की डॉ विजिता दीवान, नेहा महाजन, ममता एस राहुल, मंजू यादव एवं विद्यार्थी सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *