Patankar Girls Shine in Sports

गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने स्पोर्ट्स में लहराया परचम

दुर्ग। शासकीय डॉ वामन वासुदेव पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने विश्वविद्यालयीन एवं सेक्टर स्तरीय भारोतोलन एवं शक्तितोलन तथा तैराकी स्पर्धा में अपना परचम लहराया। भारोत्तोलन एवं शक्तितोलन में आकांक्षा साहू तथा अमृता कोर्राम ने रजत तथा कांस्य पदक जीते। वहीं तैराकी में छाया चंद्राकर ने रजत पदक जीता।महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी डॉ. ऋतु दुबे ने बताया कि-शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में आयोजित अन्तर महाविद्यालयीन भारोतोलन प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा आकांक्षा साहू ने 57 किलोग्राम समूह में कुल 229 किलोग्राम वजन उठा के शक्तितोलन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इन्होनें भारोतोलन 55 किलोग्राम समूह में 89 किलोग्राम वजन उठा के तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की अमृता कोराम ने 47 किलोग्राम समूह में 198 किलोग्राम वजन उठा के शक्ति तोलन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह अंतर महाविद्यालयीन तैराकी प्रतियोगिता जिसका आयोजन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा किया गया उसमें महाविद्यालय की छाया चन्द्राकर ने बेस्ट स्ट्रोक 50 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *