Girls College wings Basketball Championship

बास्केटबॉल : सुराना को हराकर गर्ल्स कालेज बनी चैम्पियन

दुर्ग। सेक्टर स्तरीय बास्केटबॉल (महिला) में रतन चंद सुराना महाविद्यालय को हराकर वावा पाटणकर गर्ल्स कालेज ने चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। गर्ल्स कॉलेज की टीम ने स्वरूपानंद महाविद्यालय को 29-04 से तथा सेंट थॉमस महाविद्यालय को 26-08 के बड़े अंतर से पराजित किया। फायनल मुकाबला गर्ल्स कॉलेज और रतनचंद सुराना महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें गर्ल्स कॉलेज ने 29-17 से जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय में खेली गई। गर्ल्स कालेज की क्रीड़ा अधिकारी डॉ. ऋतु दुबे ने बताया कि लीग आधार पर यह प्रतियोगिता खेली गयी। गर्ल्स कॉलेज की टीम से 9 छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी ने खिलाड़ी छात्राओं को बधाई दी है।
गर्ल्स कालेज की टीम में – श्वेता सेन (कप्तान), निशा नेताम, रिया वर्मा, खुश्बू, पूनम नायक, संस्कृति सिंह, विद्या, कृतिका, एम. नागमणि, पिंकी जेना, आरती सिंग, अमीषा गिरी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। टीम की मैनेजर एवं कोच डॉ. ऋतु दुबे थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *