Patankar Girls College wins Sector Level Volleyball

महिला वालीबाल में कन्या महाविद्यालय दुर्ग विजेता

दुर्ग। हेमचंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सेक्टर स्तरीय महिला वालीबाल प्रतियोगिता में शासकीय डॉ वावा पाटणकर महाविद्यालय ने विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में कन्या महाविद्यालय ने स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय को 3-2 से पराजित कर दिया। इसकी मेजबानी वावा पाटणकर महाविद्यालय कर रहा था।प्रतियोगिता के दूसरे दिन का दूसरा सेमी फाइनल स्वामी स्वरूपानन्द महाविद्यालय और सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय दुर्ग के मध्य खेला गया जिसमें स्वामी स्वरूपानन्द महाविद्यालय 25-8, 25-9 से विजेता रहा। फाईनल मैच बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा पर कन्या महाविद्यालय की खिलाड़ि़यों ने मैच की दिशा बदल दी और 27-29, 25-21, 25-22, 16-25, 25-10 से विजेता रही।
निर्णायक के रूप में श्री मधुकर, ओमप्रकाश, कुणालराव, पी.विशाखा, ओ.पी. सिंह, श्री गावेश थे। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण हेमंचद विश्वविद्यालय दुर्ग के खेल संचालक डॉ. ललित वर्मा के आथित्य में किया गया। इस अवसर पर यशवंत देशुख, एम.एम. तिवारी, लक्ष्मणेन्द्र कुलदीप, नेहा यादव उपस्थित थी।
कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी डॉ. ऋतु दुबे थी। विजेता टीम में दिव्या साहू, मनप्रीत कौर, कविता बाग, साक्षी कोसरे, रीना, रीतिका, सुषमा, शिखा शामिल थीं। टीम व्यवस्थापक नेहा यादव एवं प्रशिक्षक मनीषा खरे रही। बल्ला वैष्णव, विमल यादव एवं विजय चन्द्राकर ने अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *