Workshop on YUVA SPEAKS

युवा स्पीक्स पर रासेयो की एक दिवसीय कार्यशाला

भिलाई। यूनिसेफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संयुक्त रूप से युवा शक्ति पहल के सचिवालय के रूप में युवा स्पीक्स पर एक दिवसीय कार्यशाला 13 दिसंबर, 2021 को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ दुर्ग द्वारा आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ. अरुणा पल्टा कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को बोलना चाहिए, किंतु इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि वे साकारात्मक एवं रचनात्मक विचारों को अभिव्यक्त करें।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें राज्य एनएसएस अधिकारी एवं पदेन उपसचिव डॉ समरेन्द्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों की व्यक्तित्व विकास की एक प्रयोगशाला है। राज्य नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम समन्वयक, रासेयो पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर नीता बाजपेयी तथा युवा शक्ति की राज्य समन्वयक जागृति डी. गर्ग ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
स्वागत भाषण हेमचंद यादव यादव विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक, डॉ. आर. पी. अग्रवाल ने दिया तथा संचालन डॉ. सुरेश कुमार पटेल जिला संगठक-राजनांदगांव तथा आभार प्रदर्शन डॉ. कामती सिंह परिहार, जिला संगठक- बेमेतरा एवं कवर्धा ने किया।
युवा शक्ति कार्यशाला में दुर्ग संभाग के पांचों जिलों के विभिन्न महाविद्यालयों के 40 स्वयंसेवक ने एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया। मौलिक श्रीवास्तव एवं अनुरुद्ध सिंग ने भी कैरियर काऊंसिलिंग पर प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *