Students get tip on Entrepreneurship

रूंगटा आर-1 स्टूडेंट्स को 36आईएनसी से मिले स्टार्टअप टिप्स

भिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्टूडेंट्स ने रायपुर स्थिति 36 आईएनसी सेंटर का शैक्षणिक भ्रमण किया। शासकीय सपोर्ट से संचालित 36आईएनसी एक तरह का बिजनेस इन्क्यूबेशन सेल है, जहां रूंगटा आर-1 स्टूडेंट्स को आंत्रप्रेन्योरशिप की जानकारी दी गई। रूंगटा इन्क्यूबेशन सेंटर (रूबी) के तत्वावधान में हुए इस विजिट में एक्सपट्र्स ने बताया कि 36आईएनसी स्टार्टअप के लिए इन्क्यूबेटर और एक्सलारेटर की तरह काम करता है।

अपने बिजनेस को कामयाब बनाने की चाह रखने वाले होनहार स्टूडेंट्स बतौर आंत्रप्रेन्योर इसका हिस्सा बनेंगे। स्टूडेंट्स को प्रौद्योगिकी और उत्पाद विकास के बारे में समझाया गया। विजिटर स्टूडेंट्स से कहा गया कि वें 36आईएनसी में दी जा रही सुविधाओं का पूरा लाभ उठाकर उद्यमिता की शुरुआत कर सकते हैं। यहां मौजूद एनसी मशीनिंग, 3-डी प्रिंटिंग यूनिट, लेजर कटिंग जैसे दर्जनों विधियों की मशीनरी यहां आंत्रप्रेन्योर्स के लिए उपलब्ध है। आईएनसी के टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन मैनेजर स्वीकार पवार ने रूंगटा स्टूडेंट्स को आंत्रप्रेन्योरशिप की रोचक जानकारियां दी। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान रूंगटा आर-1 ग्रुप के डीन इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन डॉ. मनोज वर्गीस, डॉ. हुमा खान और सुशील जर्नादन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *