वैशालीनगर कॉलेज में एनसीसी दिवस पर विविध कार्यक्रम

भिलाई। इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशालीनगर में एनसीसी दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम एवं एनसीसी प्रभारी सेकण्ड लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेन्द्र के मार्गदर्शन में किया गया। प्रभारी अधिकारी ने सालभर की गतिविधियों को जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी l संचालन कैडेट हर्ष साहू ने किया।प्राचार्य डॉ अलका मेश्राम ने कहा – “एनसीसी तीनों सेनाओं के रक्षा की चतुर्थ पंक्ति है जो हमेशा की सेवा के लिए तत्पर रहता है। देश की 55 फीसद आबादी युवाओं की है जो हमारी ताकत है। एनसीसी का कैडेट अनुशासित और आदर्शवादी होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं में देशभक्ति और समाज सेवा का जज्बा जगाने में एनसीसी की अहम भूमिका है।”
हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ कैलाश शर्मा ने एनसीसी गतिविधियों एवं कैम्प के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जीवन में अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया।
इस अवसर पर प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के कैडेट्स ने कविता, गीत, नृत्य, आदि संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
एनसीसी प्रभारी श्री अलेन्द्र ने अतिथियों व समस्त प्राध्यापकों, छात्रों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *