The making of 70th Miss Universe Harnaz Sandhu

70वीं विश्व सुन्दरी हरनाज की सफलता का ये है राज

नई दिल्ली। भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने 75 देशों की सुंदरियों को मात देकर विश्व सुन्दरी (मिस यूनिवर्स) का खिताब जीता है। हरनाज की सफलता से न केवल उनके स्कूल, कॉलेज, पूरी ट्राइसिटी चंडीगढ़ ही नहीं वरन पूरा देश गर्वित है। आइए जानते हैं किस तरह हरनाज ने इस प्रतियोगिता की तैयारी की।हरनाज कौर संधू का परिवार मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है, लेकिन उनका हाल मुकाम चंडीगढ़ के पास मोहाली शहर है। हरनाज की स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई भी यहीं हुई है। हरनाज ने स्कूली शिक्षा चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल और सेक्टर-35 के खालसा स्कूल से की। सम्प्रति वे चंडीगढ़ के सेक्टर-42 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज से एमए लोक प्रशासन की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने कभी कोचिंग ज्वॉइन नहीं की बल्कि अपना वक्त विभिन्न स्किल्स को सीखने और मास्टर करने में खर्च किया।
हरनाज को मॉडलिंग से लगाव था। मिस यूनिवर्स 2021 की दावेदारी से पहले वे लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब भी जीत चुकीं हैं। हरनाज Femina Miss India-2019 के ग्रैंड फिनाले में पहुंची थीं। हरनाज को थिएटर से भी खासा लगाव है। वह पशुओं और वन्य जीव प्रेमी भी है। अपने कॉलेज की प्रतियोगिताओं में भी वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं। उन्हें कॉलेज के वार्षिक उत्सव समारोह में दिवा ऑफ कॉलेज अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

Pic Credit : Amarujala.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *