Collector greets students of Atmanand School

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों को कलेक्टर ने दी बधाई

बेमेतरा। कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने अंग्रेजी कैलेण्डर के नये साल के अवसर पर शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा के बच्चों के बीच पहुंचकर विद्यार्थियों को पेन नोट बुक एवं चाकलेट भेंटकर नये साल की बधाई दी। जिलाधीश ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने की समझाइश दी जिससे वे माता पिता समाज एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। कलेक्टर श्री भोसकर ने अपने बचपन से जुड़ी यादें ताजा करते हुए कहा कि उन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल मे ग्रहण की है। उन दिनों जमीन पर टाटपट्टी बिछाकर पढ़ाई की है स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चे सौभाग्यशाली है कि वे बेंच टेबल पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। इस अवर पर जिला पंचायत सीईओ लीना मण्डावी उपस्थित थी। कलेक्टर ने कहा कि लीना भी ग्रामीण परिवेश मे पढ़ लिखकर इस मुकाम तक पहुंची है आत्मानंद स्कूल के बच्चे भी पढ़ लिखकर जीवन मे सफलता अर्जित करें।
ज्ञात हो कि राज्य के अर्थिक रुप से कमजोर परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम मे उत्कृष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गये हैं। कलेक्टर ने स्कूल परिसर मे निर्माणाधीन भवनों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बच्चों को कोरोना गाईडलाइन का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता लोनिवि निर्मल सिंह ठाकुर, एसडीएम बेमेतरा दुर्गेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, कार्यपालन अभियंता ग्रा.या. सेवा जे.एल.धु्रव, प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी सहित स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *