MJ Family shares occasion with Astha inmates

आस्था आश्रमवासियों को दिये गर्म कपड़े और लड्डू

भिलाई। एमजे कालेज की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने गत दिवस आस्था बहुद्देश्यीय संस्था द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में गर्म कपड़े और लड्डू भेंट किये। आश्रम में वृद्धों की सेहत की सुरक्षा के मद्देनजर यह सामग्री गेट पर ही आश्रम की तरफ से ग्रहण किया गया। डॉ श्रीलेखा ने बताया कि एमजे कालेज ने अपनी खुशियों को इस आश्रम के रहवासियों के साथ साझा करने का फैसला किया है। उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन की खुशी को यहां साझा करने का फैसला किया था जिसके तहत उन्होंने यहां मिठाई और मौसम को देखते हुए गर्म कपड़े प्रदान किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *