MJ Biotech students visit Aditya Biotech

एमजे के बायोटेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स का इंडस्ट्रियल विजिट

भिलाई। एमजे कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट का आयोजन किया गया। आदित्य बायोटेक रिसर्च एंड डेवलपमेंट रायपुर में विद्यार्थियों ने प्रयोगशाला एवं विधियों का प्रायोगिक अनुभव प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने यहां शोध की नई दिशाओं को जानने के साथ ही शोध तकनीक के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की।
महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे के मार्गदर्शन में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला में विद्यार्थियों ने माइक्रोब कल्चर के लिए मीडियम तैयार किया तथा स्टेनिंग भी किया। एमजे कालेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रभारी सहाण् प्राध्यापक सलोनी बासु के नेतृत्व में गए विद्यार्थियों को सीनियर साइंटिस्ट डॉ पुलक दासए जूनियर साइंटिस्ट प्राची मेंडली तथा रिसर्च इंटर्न प्रतिज्ञा दास ने प्रशिक्षण दिया।
सभी विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक कार्यशाला को पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्राचार्य डॉ अनिल चौबे ने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल बायोटेक के विद्यार्थियों को अध्ययन की नई दिशा देगा बल्कि उन्हें रिसर्च के फील्ड में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करेगा। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने सहाण् प्राध्यापक सलोनी बासु के साथ ही सभी विद्यार्थियों को इस अभिनव कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *