Nivedita of Girls College Joins Indian Air Force

गर्ल्स कालेज की निवेदिता का चयन भारतीय वायुसेना में

दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की नियमित छात्रा निवेदिता शर्मा का चयन हैदराबाद स्थित एयरफोर्स अकादमी में प्रशिक्षण के लिए हुआ है। निवेदिता इस महाविद्यालय में बी. कॉम की नियमित छात्रा रही है। उन्होनें रायपुर से एयर एनसीसी से वर्ष 2020 में सी प्रमाण-पत्र की परीक्षा ’ए’ ग्रेड से उत्तीर्ण की है।
निवेदिता ने प्रथम प्रयास में ही एयर फोर्स कामन एडमिशन टेस्ट परीक्षा पास कर सर्विस सलेक्शन बोर्ड में साक्षात्कार दिया उनका अंतिम चयन वायुसेना में लेखांकन शाखा में अधिकारी के लिए हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने निवेदिता की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि निवेदिता पढ़ाई के साथ ही चित्रकला में भी पारंगत है और कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत हो चुकी है।
निवेदिता की इस सफलता पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डीसी अग्रवाल, डॉ. अमिता सहगल, डॉ. ऋचा ठाकुर तथा वाणिज्य विभागा के डॉ. एके जैन, डॉ. केएल राठी, डॉ विजय कुमार वासनिक ने बधाई दी है तथा इसे महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *