Dr Santosh Rai Motivational Speaker

टीपीएल में व्याख्यान हेतु दिल्ली जाएंगे डॉ संतोष राय

भिलाई। कॉमर्स गुरू डॉ. संतोष राय को व्याख्यान के लिए टीपीएल समूह दिल्ली का आमंत्रण मिला है। वे यहां प्रेरक उद्बोधन देंगे। उनके साथ संतोष आनन्द, डॉ. राजेन्द्र, आलोक कुमार विस्ट, अंजना जैन, उदय वीर सिंह विन्द्रा, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, का भी व्याख्यान होगा।डॉ संतोष राय पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में साफ्ट स्कील, व्यवहार कौशल एवं इसकी पुलिस विभाग में आवश्यकता विषय पर अनेक व्याख्यान दे चुके हैं। डॉ. संतोष राय का नाम गिनिज बुक, इंडिया बुक और लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है।
डॉ. संतोष राय ने स्वच्छता अभियान के तहत 36700 साबुन की लम्बी कतार लगाकर मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट का नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया और समस्त साबुन को जरूरतमंदों में वितरित किया। डॉ. संतोष राय छत्तीसगढ़ में प्रखर वक्ता एवं कॉमर्स गुरू के रूप में जाने जाते हैं। डॉ. संतोष राय विदेशों में भी मोटिवेशनल सेमीनार ले चुके हैं। डॉ. संतोष राय इंस्टीट्यूट में छात्रों को परसनाल्टी डव्लपमेंट/पब्लिक स्पीकिंग, ग्रुप डिस्कशन विषय विषेशज्ञो द्वारा कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *