Stray dogs to be caught and castrated in Bhilai

नीरज की नगरी में अब आवारा कुत्तों की खैर नहीं

भिलाई। महापौर नीरज पाल के निर्देश पर अब आवारा कुत्तों की खैर नहीं। खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने आवारा कुत्तों को पकड़कर डॉग हाउस भेजने के निर्देश दिये हैं। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आवारा कुत्तों को पकड़ने का कार्यआदेश भी जारी हो गया है। आवारा कुत्तों को पकड़कर डॉग हाउस में रखा जायेगा और बधियाकरण कर दिया जाएगा।

कुत्तो को पकड़ने का काम भी एजेंसी ने प्रारंभ कर दिया है, इसके लिये 10 लोगों की टीम बनाई गई है। आवश्यक संसाधन एवं विशेष वाहन की व्यवस्था की गई है। शहर में अब तक 50 से अधिक कुत्तो को पकड़ा जा चुका है और अब इनका बधियाकरण किया जायेगा।
पालतु कुत्ता सार्वजनिक स्थान में करेगा गंदगी तो भरना पड़ेगा जुर्माना –
पालतु कुत्तो पर भी निगम की अब कड़ी नजर होगी। सार्वजनिक स्थानों पर अगर पालतु कुत्ता गंदगी करते पाया गया तो कुत्ते के मालिक पर जुर्माना लगेगा और कुत्ता मालिक को अर्थदण्ड भरना पड़ेगा, दोबारा गलती करने पर डबल जुर्माना भरना पड़ेगा। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने इस संबंध में अधिकारियों के निर्देश जारी किये है। यहीं नहीं खुले पर कचरा फेंकने पर तथा निर्माण एवं विध्वंश के कचरे फैलाने पर भी कार्रवाई की जायेगी। निगम आयुक्त ने सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को इस पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्रसारित किये है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी तेज –
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की तैयारी भी तेज हो गयी है। निगम आयुक्त श्री सर्वे ने सभी जोन आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा है कि गार्बेज फ्री सिटी, स्टार रेटिंग के अंतर्गत ओडीएफ प्लस-प्लस को देखते हुये भारत सरकार द्वारा जारी टूलकिट के निर्देशानुसार काम किया जाना है। इसके लिये सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयो में आवश्यक व्यवस्था, तालाबो के आस पास के क्षेत्रो की सघन सफाई, बैरन एरिया, खुले मैदान, ओडी स्पॉट, नालियो की सफाई, नाली में जाली, सेप्टिक टैंक की सफाई इत्यादि ओडीएफ प्लस-प्लस के प्रोटोकॉल, अनुसार कार्य करने अधिकारियो को निर्देश दिये गये है।

#StrayDog #DogHouse #Castration #Bhilai_Nagar_Nigam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *