HY University bags Bronze in AI Varsity Weightlifting

भारोत्तोलन में हेमचंद य़ूनिवर्सिटी की महिला टीम ने मारी बाजी

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की भारात्तोलन महिला टीम ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे भारत वर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त किया। आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय, गुन्टुर (आ.प्र.) में आयोजित इस प्रतियोगिता में इस टीम ने पहला स्थान बनाया।टीम चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान पर आचार्य नागार्जुना विश्वविद्यालय, गुन्टुर, दूसरा स्थान कालीकट विश्वविद्यालय, केरला तथा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.) ने तीसरा स्थान बनाया।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की टीम के प्रबंधक अजय लोहार तथा कोच अनिता सेंडे थीं। टीम में वीणा, मोनिका एवं किरणकुमारी सभी शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा, ज्ञानेश्वरी यादव, रंजना यादव, नेहा एवं रिमझिम सभी शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव, सोमनी महाविद्यालय की सोनाली यदु तथा घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद की सुषमा ढीमर शामिल थीं। इनमें से ज्ञानेश्वरी को रजत पदक, वीणा को कांस्य पदक तथा सोनाली यदु को चतुर्थ स्थान का सम्मान मिला।
विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अरूणा पल्टा एवं अन्य अधिकारियों में कुलसचिव डॉ. सी.एल. देवांगन, डॉ. राजमणी पटेल, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, सहायक कुलसचिव डॉ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी, ए. आर. चौरे, एनएसएस समन्वयक डॉ आरपी अग्रवाल एवं संचालक (खेल) डॉ. ललित वर्मा, ने विश्वविद्यालय टीम को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *