Good Touch Bad Touch explained on Balika Diwas

शंकराचार्य महाविद्यालय में मना राष्ट्रीय बालिका दिवस

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ विविधा के द्वारा 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (नेशनल गर्ल चाइल्ड डे) मनाया गया। यह दिन साल 2008 से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा शुरुआत की गई थी। गर्ल चाइल्ड डे को मनाने के लिए 24 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि इसी दिन 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।

इस दिन देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें लड़कियों के बचाव, उनको स्वास्थ और सुरक्षित वातावरण बनाने सहित जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। इस दिन को मनाने का उद्देश्य समाज में बालिकाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना है।  इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ विविधा द्वारा बालिका दिवस को मनाने का उद्देश्य व इतिहास की जानकारी दी गई तथा महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों द्वारा अभिनीत चलचित्र गुड टच बैड टच दिखाया गया तथा छात्राओं को अपने आसपास तथा अपने घर की बालिकाओं को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *