Campus Drive at Science College for Geology students

शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में जियोलॉजी का कैम्पस ड्राइव

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल व भूगर्भशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में भूगर्भशास्त्र के विद्यार्थियों हेतु जूनियर जियोलॉजिस्ट एवं प्रशिक्षणार्थी जियोलॉजिस्ट पद हेतु कैम्पस इन्टरव्यू करवाया गया। यह इन्टरव्यू उनके बेसिक जियोलाजी, प्रेक्टिकल जियोलाजी, इंग्लिश प्रोफीसिएन्सी व जनरल प्रश्नोंपर आधारित था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एन. सिंह, जियो साल्यूशन के निदेशक मंडल के शलभ साहा, नवीन ताम्रकार एवं अविरल साहा, मो. हाफिज के साथ ही भूगर्भशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. एस. डी. देशमुख, प्लेसमेन्ट प्रभारी डॉ. पद्मावती, डॉ. अलका मिश्रा एवं डॉ सतीश सेन उपस्थित थे।
इन्टरव्यू के पहले जियो साल्यूशन के डायरेक्टर के द्वारा प्रतिभागियों की काउन्सलिंग की गई।
प्रथम चरण में बेसिक प्रश्नों के आधार पर उनका चयन किया गया व अंतिम चरण इन्टरव्यू पर आधारित था।
प्राचार्य डॉ. आर. एन. सिंह ने कैम्पस ड्राइव को लेकर प्रसन्नता जाहिर की तथा वे इस बात को लेकर आशान्वित थे कि इसी प्रकार भविष्य में भूविज्ञान के विद्यार्थियों के लिये रोजगार के और भी अवसर छत्तीसगढ़ की कंपनियों द्वारा प्रदान किये जाएंगें। उन्होंने विद्यार्थिंयों को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *