RPS students shine in English Olympiad

इंटरनेशनल ओलंपियाड में रूंगटा पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई के छात्रों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (आई.इ.ओ) में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इन बच्चों में आरव देवांगन, निर्वाणा अग्रवाल, नुरेज नसीम एवं आलिया शामिल हैं। इन सभी को शाला प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।  आरव देवांगन (कक्षा-2), निर्वाणा अग्रवाल (कक्षा-4) एवं नूरेज नसीम (कक्षा-8) को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु स्वर्ण पदक एवं उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया है। विद्यालय की ही आलिया (कक्षा-9) को विशिष्टता पदक एवं विशिष्टता प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट कर विद्यालय के अध्यक्ष संजय रूंगटा, निर्देशक साकेत रूंगटा एवं विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *