इग्नु के जारी सत्र में एससी/एसटी विद्यार्थियों निशुल्क प्रवेश

दुर्ग। इग्नु के जनवरी 2022 सत्र में एससी/एसटी विद्यार्थियों को निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। साइंस कॉलेज, दुर्ग के इग्नु अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 के समन्वयक, डॉ. अनिल कश्यप ने बताया कि इग्नु के जनवरी 2022 सत्र हेतु स्नातक, स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इन पाठ्यक्रमों में से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा तथा स्नातक पाठ्यक्रमों में इग्नु मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा एससी/एसटी विद्यार्थियों हेतु प्रवेश शुल्क पूर्णतः माफ कर दिया गया है जिसका लाभ इस श्रेणी के विद्यार्थी उठा सकते हैं।
इग्नु अध्ययन केन्द्र के सहायक समन्वयक, डॉ. जी एस ठाकुर ने बताया कि दुर्ग साइंस कॉलेज स्थित अध्ययन केन्द्र क्रमांक 1503 में स्नातकोत्तर स्तर पर एमबीए के अलावा एम.कॉम तथा हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल आदि में एम.ए. तथा एमएसडब्लयू, बीएसडब्लयू, आपदा प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जियो इन्फरमेटिक्स, डीएनएचइ, ग्रामीण विकास में एम.ए. तथा पीजी डिप्लोमा एवं स्नातक स्तर पर बी.ए. बी.कॉम, बी.एस.सी. तथा बीसीए, एमसीए एवं एमलिब जैसे रोजगारन्मुखी पाठ्यक्रम में अध्ययन की सुविधा है।
इग्नु अध्ययन केन्द्र सप्ताह में 4 दिन गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को शाम 5:00 से 7:00 बजे एवं रविवार को प्रातः 10:00 से 12:00 बजे तक खुला रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *