एमजे कालेज में सोल्लास मनी वसंत पंचमी
भिलाई। वसंत पंचमी का पर्व आज एमजे कालेज में सोल्लास मनाया गया। समूह के समस्त महाविद्यालयों द्वारा सामूहिक रूप से यह आयोजन महाविद्यालय के गार्डन एरिया में किया गया। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने पूजा अर्चना कर उत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, विभाग प्रमुख एवं प्राध्यापकों के साथ ही विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
आईक्यूएसी की अगुवाई में विद्यार्थियों द्वारा ही यह आयोजन किया गया था। निदेशक डॉ श्रीलेखा ने कहा कि महाविद्यालय में होने वाला प्रत्येक आयोजन सभी को कुछ न कुछ सिखा जाता है। एक टीम के रूप में काम करते हुए हमारी नेतृत्व तथा संगठन क्षमता का विकास होता है। वाणी, विद्या एवं ललित कलाओं की देवी माता सरस्वती का आशीर्वाद हमारे जीवन को पूर्णता की ओर ले जाता है।
कार्यक्रम का अंत प्रसाद वितरण के साथ हुआ।