ओलंपियाड में फिर लहराया रूंगटा पब्लिक स्कूल का परचम
भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रूंगटा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल जनरल नालेज ओलंपियाड में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी गुणवत्ता को प्रमाणित किया है। विद्यालय की छात्रा निर्वाणा अग्रवाल, पार्थ चंद्राकर, मिशिका ईश्वर एवं अथर्व सहगल ने इसमें पुरस्कार प्राप्त किये हैं।
विद्यालय की कक्षा चार की छात्रा निर्वाणा अग्रवाल ने जोनल स्तर पर द्वितीय स्थान, रीजनल स्तर पर आठवाँ और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नवम् स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर निर्वाणा को रजत पदक के साथ 1000 रूपये मूल्य के उपहार एवं विशिष्टता प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय के पार्थ चंद्राकर (कक्षा-2) एवं मिशिका ईश्वर (कक्षा-6) ने स्वर्ण पदक सहित प्रमाण-पत्र अर्जित किया है। विद्यालय की कक्षा-7 के छात्र अर्थव सहगल कों विशिष्टता प्रमाण-पत्र एवं पदक प्राप्त हुआ है।
छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष संजय रूंगटा, निदेशक साकेत रूंगटा, विद्यालय प्रमुख अरूप मुखोपाध्याय सहित विद्यालय परिवार ने उनकी उत्तरोतर उन्नति की कामना की है।