Tribute to Lata Mangeshkar

गर्ल्स कालेज ने दी भारत रत्न लता जी को स्वरांजलि

दुर्ग। शासकीय डॉ. वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगीत विभाग के द्वारा भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनके प्रसिद्ध गीत “ऐ मेरे वतन के लोगों” की सामूहिक प्रस्तुति से दिवंगत कलाकार को स्वरांजलि दी गई।
संगीत विभाग के अध्यक्ष डॉ. मिलिन्द अमृतफले ने बताया कि संगीत की दुनिया में कल का दिन दुःखद रहा। जब स्वर कोकिला लता मंगेशकर हम सबके बीच नहीं रही। उन्होंने लताजी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।
विभाग द्वारा आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने कहा कि यह देश की अपूरणीय क्षति है। जब हमारे देश की सरस्वती पुत्री चली गयी। उनका संगीत की दुनिया को बहुमूल्य योगदान चिरस्मरणीय रहेगा। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष प्रीति मिश्रा, सदस्य अंजू जैन एवं प्राध्यापक डॉ. ऋचा ठाकुर ने भी लताजी की याद में अपने विचार रखे।
इस अवसर पर संगीत की छात्राओं ने ऐ मेरे वतन के लोगों गीत की प्रस्तुति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *