News Letter released in Govt. Girls College, Durg

दुर्ग गर्ल्स दुर्ग कालेज में “कैम्पस न्यूज” का विमोचन

दुर्ग। शासकीय डॉ वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जन भागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाविद्यालय के विकास की विभिन्न गतिविधियों के साथ नैक मूल्यांकन के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय की आईक्यूएसी के न्यूज लेटर ‘‘कैम्पस न्यूज’’ काविमोचन अध्यक्ष प्रीति मिश्रा ने किया।
बैठक के प्रारंभ में प्रभारी प्राध्यापक डॉ. डी.सी. अग्रवाल ने संचालन करते हुए पूर्व बैठक की कार्यवाही का पठन अनुमोदन हेतु किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने अपने संबोधन में नैक मूल्यांकन में महाविद्यालय को मिले ग्रेड एवं अन्य जानकारियाँ विस्तार से दी।
बैठक में खनिज न्यास से बनने वाले अध्ययन कक्ष तथा विधायक निधि से प्रस्तावित कम्प्यूटर कक्ष की प्रगति की समीक्षा की गई। प्राचार्य ने महाविद्यालय में सभागार की आवश्यकता बतायी। प्राचार्य ने महाविद्यालय की बाऊंड्रीवॉल की रिपेयरिंग के संबंध में कार्यवाही की जानकारी दी।
बैठक में महाविद्यालय में प्रारंभ किए गए वैल्यु एडेड कोर्स तथा मूर्तिकला पाठ्यक्रम के लिए वर्कशॉप निर्माण का अनुमोदन किया गया।
जन भागीदारी समिति की अध्यक्ष प्रीति मिश्रा ने सभी निर्माण संबंधी पारित प्रस्तावों पर विधायक महोदय से चर्चा कर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अंजु जैन, परमजीत सिंह भुई, अंकिता स्वर्णकार ने भी अपने विचार रखे। बैठक में डॉ. अमिता सहगल, डॉ. ऋचा ठाकुर, डॉ. के.एल. राठी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *